फराह खान ने #MeToo पर तोड़ी चुप्पी, भाई साजिद पर लगे आरोपों पर कही ये बात
फराह खान ने हाल ही में जूम टीवी को इंटरव्यू दिया। इन दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और फिल्मों को लेकर ढेर सारी बातें कीं। उन्होंने भाई साजिद खान पर मीटू अभियान के जरिए यौन शोषण के लगए आरोपों पर कहा कि सोशल मीडिया पर उनके साथ अच्छा नहीं हुआ और सभी आरोपियों के साथ समान रूप से पेश आना चाहिए।
मशहूर निर्माता-निर्देशक साजिद खान पर बीते साल मीटू अभियान के जरिए कई महिलाओं ने यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद उनकी चौतरफा निंदा हुई थी। साजिद खान मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान के भाई है। फराह खान ने लंबे समय तक भाई पर लगे यौन शोषण के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन अब उन्होंने साजिद खान पर लगे इन आरोपों पर बड़ी बात बोली है।
फराह खान ने हाल ही में जूम टीवी को इंटरव्यू दिया। इन दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और फिल्मों को लेकर ढेर सारी बातें कीं। उन्होंने भाई साजिद खान पर मीटू अभियान के जरिए यौन शोषण के लगए आरोपों पर कहा कि सोशल मीडिया पर उनके साथ अच्छा नहीं हुआ और सभी आरोपियों के साथ समान रूप से पेश आना चाहिए।
रायबरेली में कांग्रेस पर गरजे CM योगी, कहा- कब तक देश गांधी परिवार के पाप सहेगा
फराह खान ने अपने बयान में कहा- ‘मैं हमेशा मुद्दे के प्रति संवेदनशील रहती हूं। मेरा मुद्दा सिर्फ पांखड फैलाने वाले कुछ लोग थे, जिनसे मैं परेशान हो रही थी। मेरा वो मुद्दा नहीं था कि किसने और कौन सी लड़की ने सामने आकर आरोप लगाए, लेकिन जो लोग समाज के उद्धारकर्ता होने का दावा करते हैं, उन्हें अभियान के दौरान सभी अभियुक्तों के लिए समान व्यवहार करना चाहिए था।’
फराह खान ने आगे कहा- ‘आप यह नहीं चुन सकते हैं कि एक आरोपी पेशेवर मोर्चे पर सफलता हासिल कर रहा है और इससे आपको फायदा हो सकता है। मुझे लगता है कि ये सही तरीका नहीं है। एक उचित प्रक्रिया होने की आवश्यकता है, जिसे अभी लागू होना बाकी है। आप सोशल मीडिया के जरिए ट्रायल नहीं चला सकते क्योंकि ये बहुत ही खतरनाक घटना है और ये आज के समय में किसी के साथ भी हो सकती है।’
आपको बता दें कि बीते साल अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मीटू अभियान के जरिए अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली कई महिलाओं ने इस अभियान के जरिए अपने साथ हुई यौन शोषण जैसी घटानाओं के खुलासे किए थे। साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगने पर कई फिल्मी सितारों ने उनके साथ काम करने तक से मना कर दिया था।